आलू का किचन में एक अपना ही स्थान होता है, आलू से आप कितनी साडी डिसेस बना सकते है, चिप्स, आलू फ्राई,आलू पराठा, आलू कि सब्जी…… और ऐसे में ही आज मैं आपकी लिए बहुत ही आशान सा रेसिपी ले कि आयी हु जिसको आप बहुत ही काम समय में आप बना सकते है और वो टेस्टी भी है | जी हाँ, आज मैं आपको बताने वाली हु कि आलू फ्राई कैसे बनाते है | इसे बनाना बहुत ही आशान और इसे आप किसी भी चीझ के साथ खा सकते है, पूरी, रोटी हो या दाल-चावल, आप इसे किसी भी खाने के साथ इसे रख देंगे तो खाने को ये रीच बना देगा | और आप इसे किसी भी टाइम पे बना सकते है … सुबह के ब्रेकफास्ट, लंच हो या डिन्नर टाइम… तो चलिए स्टार्ट करते है इसे बनाना| इसके लिए हमें चाहिए:
How to make crispy Aloo Fry