सिरसागंज में यदुवंशी योगिराज श्री कृष्ण का यह धार्मिक स्थल जदुद्वारा के नाम से जाना जाता है। सिरसागंज में निवास करने वाले राजपूत, स्वयं को भगवान श्री कृष्ण के वंशज मानते हैं, तथा श्री कृष्ण का वंश यदुवंश है। अतः भगवान श्री कृष्ण को समर्पित इस धाम को जदुद्वारा कहा गया है।
मंदिर के शिवधाम में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग प्रतीकात्मक रूप में रखे गए हैं, जिनके नाम क्रमशः सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भिमाशंकर, विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागनाथेश्वर, रामेश्वरम, घृष्णेश्वर।
दर्शन समय
6:00 AM - 9:30 PM
JADDVARA TEMPLE