श्री हनुमंत धाम, नोयडा में श्री हनुमंत लाल की सबसे उँची मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है, मंदिर नोयडा सेक्टर 101 में स्थित है। कई बार लोग श्री भगवान हनुमान के हलुमान, हनुमन जैसे गलत उच्चारण करते हैं, जबकि सही उच्चारण हनुमंत, बालाजी, हनुमान हैं। नोएडा मेट्रो रेलवे नेटवर्क के एक्वा लाइन द्वारा मंदिर तक पहुँचा जा सकता है।
दर्शन समय
7:00 AM - 11:00 PM, 4:00 PM - 9:00 PM
SHRI HANUMAT DHAM