ग्राम केसरी के लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की आध्यात्मिक शक्ति से प्रेरित होकर एक धार्मिक एवं सामाजिक मंच की शुरुआत की। जो कि श्री ठाकुरजी शाला के नाम से प्रसिद्ध हुआ, मंदिर द्वारा यात्री विश्रम-ग्रह और सामाजिक शैक्षिक निकाय का प्रबंधन भी किया जाता है, साधारण भाषा मे मंदिर को ठाकुर जी मंदिर भी कहा जाता है।
दर्शन समय
5:00 AM - 11:00 PM, 4:00 PM - 9:00 PM
SHRI THAKUR JI SALA TEMPLE